Tuesday, May 5, 2009

Dil Dosti Etc - Dum Lagaa

चस्का पर ताला लगता नही
भेजा ये साला सुनता नहीं


चस्का पर ताला लगता नही
भेजा यह साला सुनता नही

चस्का पर ताला लगता नही, तोह क्या करें
भेजा यह साला सुनता नही, तोह क्या करें
सर पे चढा है यह जिद पे अडा , कीडा लगा रे लगा
दम लगा दम लगा, लगा रे धक्का रे -
चस्का पर ताला लगता नही.....


पढ़ने लिखने को घर वालों ने भेजा था हमको
तुट्स पुराने रत रतके यारों फट गए हम तोह, अपना कुछ नही होगा
कौन है साला पंगा लेगा किसमे इतना दम है
इस शेहेर के नए कलेक्टर पापा पह्चो हम है
सर पे चढा है यह जिद पे अडा है, कीडा लगा रे लगा
दम लगा दम लगा, लगा रे धक्का रे -


बार बार हम प्यार प्यार में मार मार क्यूँ खातें है
frustrate हो कर नीली फिल्में देखने क्यूँ जाते हैं
प्यार नही तुझको पंडित कुछ तोह है बिमारी
अब्बे professor की साली को आँख किसने मारी
सर पे चढा है यह जिद पे अडा है , कीडा लगा रे लगा
दम लगा दम लगा, लगा रे धक्का रे -


सुट्टा की जुगाड़ में आधी रात निकलते हैं
देश प्रेम में तल्ली होके देसी दारू पिटे है
अब्बे shakesphere की औलाद कौवा पिया कर
कौन है साला पंगा लेगा किसमे इतना दम है
इस शेहेर के नए कलेक्टर पापा पह्चो हम है
सर पे चढा है यह जिद पे अडा है, कीडा लगा रे लगा
दम लगा दम लगा, लगा रे धक्का रे -
चस्का पर हो लगता... चुप बे फोसले,

Frustated One Sided Lover's Association



No comments:

 
View My Stats