Singer: Shreya Ghoshal
Film: YuvRaaj
आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ
तू ही तो
तू ही तो मेरी दोस्त है
आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ
तू ही तो मेरी दोस्त है
आवाज़ का दरिया हूँ
बहता हूँ मैं नीली रातों में
मैं जागता रहता हूँ
नींद भरी झील सी आंखों में
आवाज़ हूँ मैं
आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ
तू ही तो
तू ही तो मेरी दोस्त है
आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ
तू ही तो मेरी दोस्त है
रात में चांदनी कभी ऐसे गुनगुनाती है
सुन ज़रा लगता है तुमसे आवाज़ मिलाती है
मैं ख्यालों की महक हूँ गुनगुनाते ए साज़ पर
हो सके तो मिला ले आवाज़ को ले साज़ पर
आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ
तू ही तो मेरी दोस्त है
आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ
तू ही तो मेरी दोस्त है
आवाज़ का दरिया हूँ
बहता हूँ मैं नीली रातों में
मैं जागता रहता हूँ
नींद भरी झील सी आंखों में
आवाज़ हूँ मैं
हो…
कभी दिल का है साहिल
जहाँ शाम उतरती है
कहते हैं समुन्दर से
एक परी गुज़र्थी है
वो रात की रानी है
सरगम बनजाती है
हूँ…
रे सा रे सा
सा रे सा रे…
आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ
तू ही तो
तू ही तो मेरा दोस्त है
आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ
तू ही तो मेरा दोस्त है
आवाज़ का दरिया हूँ
बहती हूँ मैं नीली रातों में
मैं जागती रहती हूँ
नींद भरी झील सी आंखों में
आवाज़ हूँ मैं
1 comment:
చాలా కష్ట పడినట్టున్నవు డార్లింగ్
హిందీ లో రాయడానికి :)
Post a Comment