Sunday, May 10, 2009

YuvRaaj - Aaja mein

Singer: Shreya Ghoshal

Film: YuvRaaj




आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ

तू ही तो

तू ही तो मेरी दोस्त है

आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ

तू ही तो मेरी दोस्त है

आवाज़ का दरिया हूँ

बहता हूँ मैं नीली रातों में

मैं जागता रहता हूँ

नींद भरी झील सी आंखों में

आवाज़ हूँ मैं


आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ

तू ही तो

तू ही तो मेरी दोस्त है

आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ

तू ही तो मेरी दोस्त है




रात में चांदनी कभी ऐसे गुनगुनाती है

सुन ज़रा लगता है तुमसे आवाज़ मिलाती है

मैं ख्यालों की महक हूँ गुनगुनाते ए साज़ पर

हो सके तो मिला ले आवाज़ को ले साज़ पर

आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ

तू ही तो मेरी दोस्त है

आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ

तू ही तो मेरी दोस्त है

आवाज़ का दरिया हूँ

बहता हूँ मैं नीली रातों में

मैं जागता रहता हूँ

नींद भरी झील सी आंखों में

आवाज़ हूँ मैं

हो…

कभी दिल का है साहिल

जहाँ शाम उतरती है

कहते हैं समुन्दर से

एक परी गुज़र्थी है

वो रात की रानी है

सरगम बनजाती है

हूँ…

रे सा रे सा

सा रे सा रे…

आजा मैं हवाओं पे बिठा के ले चलूँ

तू ही तो

तू ही तो मेरा दोस्त है

आजा मैं हलाओं में उठा के ले चलूँ

तू ही तो मेरा दोस्त है

आवाज़ का दरिया हूँ

बहती हूँ मैं नीली रातों में


मैं जागती रहती हूँ

नींद भरी झील सी आंखों में

आवाज़ हूँ मैं

आवाज़ हूँ मैं

1 comment:

Raja said...

చాలా కష్ట పడినట్టున్నవు డార్లింగ్
హిందీ లో రాయడానికి :)

 
View My Stats